shahnaz-treasury

आपको फिल्म ‘इश्क़- विश्क़’ एक्ट्रेस शहनाज़ ट्रेज़रीवाला याद ही होंगी। आज वो 37 साल की हो गयी हैं। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ब्राउन नेशन से हॉलीवुड में एंट्री की थी।शहनाज की बॉलीवुड में अगली फिल्म मुन्ना माइकल है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल लीड रोल में हैं।

 shahnaz-treasury

आपको बता दें कि शहनाज का पिछले साल एक प्रैंक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे नशे में धुत प्रेग्नेंट महिला बनकर लड़कों को सेक्स करने का ऑफर दे रही थीं। पार्टी में हर कोई शहनाज के रवैये को देखकर हैरान रह गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहनाज को कई निगेटिनव कमेंट्स भी झेलने पड़े थे।

इसके बाद शहनाज ने अपनी सफाई में कहा था कि वह इस प्रैंक के जरिए वे सिर्फ लोगों की मानसिकता को जानना चाहती थीं। नेटफ्लिक्स के शो ब्राउन नेशन के अलावा वह नाइटली शो, वन लाइफ टू लिव, जेंटलमैन और द बिग सिक जैसे हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।

 shahnaz-treasury

शहनाज ने हॉलीवुड में काम कर चुकी इंडियन ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पर कमेंट करते हुए कहा था कि “मैं प्रियंका चोपड़ा के भी काफी पहले से अमेरिका में फिल्मों और टीवी शो में काम कर रही हूं.”
यही नहीं शहनाज ने कहा थी कि मेरे पास कोई पीआर मशीनरी नहीं है। मैं काम करती हूं लेकिन बड़ी बड़ी फिल्मों में छोटे छोटे रोल होते हैं। इसकी पब्लिसिटी मैं नहीं करती हूं।

साल 2014 में शहनाज ने महिला सुरक्षा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी शख्सियतों को ओपन लेटर लिखा था।

शहनाज जब अपने कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थी तब उन्हें एक फोटोग्राफर ने मॉडलिंग का ऑफर दिया था। फिल्मों में आने से पहले शहनाज एमटीवी चैनल में वीडियो जॉकी थी। उन्होंने 2001 में आई तेलुगु फिल्म एदुरुलिनी मनिषी से फिल्मों में कदम रखा था।

उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।