सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ शॉन टेट को भारत की नागरिकता मिली गयी। टेट का भारत से काफी गहरा नाता रहा है। शॉन टेट भारतीय मूल की मॉडल माशुमा सिंघा के पति हैं और भारत में उनका ससुराल भी हैं।
शॉन टेट को प्रवासी भारतीय नागरिक कार्ड मिल गया हैं, तो वह भारत के नागरिक बन गये हैं। इस कार्ड के माध्यम से शॉन टेट भारत में होने वाले चुनाव में भी भाग ले सकते हैं।
— Shaun Tait (@shaun_tait32) March 19, 2017
भारत की नागरिकता मिलने की जानकरी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ शॉन टेट ने एक ट्वीट कर के दी।
शॉन टेट ने साल 2005 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा। शॉन टेट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं। 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ शॉन टेट ने 161.1 km/hr की रफ्तार से गेंद डालकर सभी को चौंका दिया था।
शॉन टेट ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 35 वनडे, 21 टी ट्वेंटी और 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 (वनडे), 28 (टी ट्वेंटी) और 5 (टेस्ट) विकेट हासिल किये हैं।