सैलरी

भारतीय टीम के लिए चुने गए नए हेड कोच रवि शास्त्री की सैलरी भी लगभग तय हो गयी है। रवि शास्त्री को बीसीसीआई के तरफ से सालाना लगभग 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। बतौर टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री का पैकेज भी 7-7.5 करोड़ के बीच ही था। पूर्व कोच अनिल कुंबल को सालाना 6.25 करोड़ रुपये मिलते थे।

खबर ये भी है कि शास्त्री के साथ काम करने वाले मुख्य सपोर्ट स्टाफ, जैसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा का पैकेज नहीं मिलेगा।

एक शीर्ष बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “बीसीसीआई शास्त्री को 7 करोड़ से ज्यादा का ऑफर देने वाली है। यह रकम उतनी ही है जितनी पूर्व कोच अनिल कुंबले ने मई में हुई प्रेजेंटेशन में बोर्ड से मांगी थी।

जहीर ने पिछले साल बॉलिंग कोच बनने के लिए 100 दिनों के लिए 4 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसे बोर्ड ने ठुकरा दिया था। जहीर खान पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

टीम इंडिया के नए हेड कोच बने रवि शास्त्री की सैलरी का निर्णय बीसीसीआई द्वारा गठित चार सदस्यीय पैनल करेगा। बीसीसीआई के इस पैनल में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सीईओ राहुल जौहरी और प्रशासनिक समिति की सदस्य डायना इडूल्जी हैं।