नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। उन्होंने सभी विपक्षी दलों को एक करने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
इसी क्रम में नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद बुधवार को सोनिया गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक करके राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की। खबर है कि विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतार सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले सोनिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा और जेडीयू नेता शरद यादव से भी मुलाकात कर विपक्ष को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक करने का चर्चा कर चुकी हैं।
खबर है कि सोनिया गांधी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, डीएमके के एमके स्टालिन और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला से भी आने वाले दिनों में मुलाकात करेंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी से भी उन्होंने इस बारे में फोन पर बात की है।
आपको बता दें कि इस वर्ष जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होना है। इस चुनाव में विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार खड़ा करने की उम्मीद है। विपक्ष शरद पवार को उम्मीदवार के रूप में चुन सकता है। वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने खुद शरद पवार का नाम सामने रखा था जिसके बाद एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी इस बात का समर्थन किया था।