मुंबई : साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने साउथ के सुपरस्टार प्रभाष को पूरी दुनिया में पॉपुलर कर दिया। फिल्म बाहुबली का हर एक किरदार लोगों के ज़हन में बस गया है।
प्रभाष को तो इस फिल्म के बाद से जितनी शौहरत मिली है उतनी शायद किसी भी एक्टर को अपने कॅरियर के बाद भी नहीं नसीब हो पाती है। मगर इन सबके बीच में एक ऐसा शख्स भी इस फिल्म का मुख्य हिस्सा था जिसे शायद वो मुकाम नहीं मिल पाया जिसका वो हक़दार था।
जिस शख्स के बिना हिंदी सिनेमा में ‘बाहुबली’ अधूरा ही रहता। जी हाँ आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने फिल्म के हिंदी संस्करण में बाहुबली की आवाज की डबिंग की है। बाहुबली को अपनी आवाज देने का श्रेय जाता है बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर को।
शरद केलकर ने ही बाहुबली के हिंदी वर्सन में प्रभाष की डबिंग की है। शरद के मुताबिक़ जब राजामौली ने उन्हें बाहुबली के लिए डबिंग करने के लिए कहा तो पहले वो घबरा गए मगर उसके बाद उन्होंने उसके लिए हामी भर दी। शरद के अनुसार राजामौली जी की फिल्म ‘मगधीरा’ को देखकर वो काफी प्रभावित हो गए थे उनकी कल्पना शक्ति असीम है।
इसलिए मैंने भी उस फिल्म को एक सुनहरा अवसर मान कर हाँ बोल दिया था। जिस तरह से प्रभास को इस फिल्म का इंतज़ार था उतना ही बेसब्री से इंतज़ार शरद को भी था।
आपको बता दें कि बहुत जल्द टीवी पर भी बाहुबली 2 टेलीकास्ट की जायेगी और शरद इस बात को लेकर भी काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं।