Rape

हरियाणा के फतेहाबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक 10 साल की मासूम बच्ची की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना फतेहाबाद के कमाना गांव की है। यहां बच्ची की लाश मिलने के बाद से ही इलाके में हंड़कंप मचा हुआ है। इस मासूम बच्ची के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है।

खबर के मुताबिक यह बच्ची गुरुवार से ही लापता थी। जिसके बाद अब पुलिस ने बच्ची की लाश अर्धनग्न अवस्था में बरामद की है। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं इस मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं एस पी कुलदीप यादव ने पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। उनके अनुसार बच्ची के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान हैं। इसके साथ ही बच्ची के गुप्तांग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।