मुंबई : बॉलीवुड में परियों की रानी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शकीला की 82 साल की उम्र में कल रात हार्ट-अटैक से मृत्यु हो गयी है। ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा के दौर में अभिनेत्री शकीला सबसे पॉपुलर अभिनेत्री थी। गुरुदत्त के साथ आर-पार और सीआईडी जैसी बेहतरीन फिल्मों में अदाकारी कर चुकी शकीला को आज भी सीआईडी में निभाए उनके किरदार के लिए जाना जाता है।
ख़बरों के अनुसार शकीला को डाइबिटीज़,ब्लड प्रेशर,और हार्ट संबंधी कई खतरनाक बीमारियां थी। जिसके चलते वो पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार भी चल रहीं थी। पर कल रात अचानक ही उनको हार्ट अटैक पड़ा और वो इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए रुख्सत हो गयीं।उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि इस्लाम में किसी भी डेड बॉडी को अधिक समय तक घर की दहलीज के अंदर रखना मुनासिब नहीं होता है इसलिए आज सुबह जल्दी ही शकीला का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
With a heavy heart i have 2 inform u all dat my maternal aunt (my moms older sister) Shakila Aunty has passed away. She…
Опубліковано Nasirr Khan 20 вересня 2017 р.
जॉनी वाकर के बेटे नासिर खान ने मीडिया को बताया कि उनके पिता ने भी शकीला जी के साथ फिल्म आर-पार में काम किया है। इसलिए मेरे पिता उनके बारे में कई बाते करते थे। मेरे पिता ने बताया था कि शकीला जी बेहद खुशमिजाज और जिन्दादिल महिला थी। वो हमेशा अपने काम से प्यार करती थी और अपनी सफलता और असफलता दोनों ही पहलू पर अधिक गौर करती थीं।नासिर ने बताया कि फिल्म के सेट पर ही वो शकीला जी की छोटी बहन नूरजहां से मुलाक़ात हुई थी जो आगे चलकर प्यार में तब्दील हो गयी थी। पर हमे मिलवाने में शकीला जी का भी हाथ था।
आपको बता दें कि अभिनेत्री शकीला 50 के दशक में मशहूर होने वाली उन अभिनेत्रियों में से एक थीं जिन्हे सबसे कम समय में सबसे अधिक शौहरत मिली थी। उस दौर में भी शकीला जी का रुतबा किसी सुपरस्टार से कम नहीं था। उनके ऊपर फिल्माए गए कुछ सांग जैसे , बाबूजी धीरे चलना, पहला-पहला प्यार काफी पॉपुलर हुआ था।