नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया की सुपरमॉडल शैनिना शायक का नाम दुनिया की टॉप मॉडल्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया की मॉडलिंग इंडस्ट्री में तो शैनिना शौहरत की बुलंदियों पर हैं। एक बार फिर शैनिना का नाम सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इसकी मुख्य वजह उनका हाल ही में कम्पलीट हुआ टॉपलेस फोटोशूट है। फोटोशूट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में आग लगा कर रख दी है।
इन टॉपलेस तस्वीरों में शैनिना अपने ब्रेस्ट को अपने हाथों से कवर्ड करती हुई नज़र आ रही हैं।
बता दें कि शैनिना ने ये टॉपलेस फोटोशूट एक ज्वेलरी कंपनी के लिए किया है।
ऑस्ट्रेलियाई मॉडल शैनिना ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से ये तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी। शेयर करने के कुछ समय बाद ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल होने लगी थी।इस टॉपलेस फोटोशूट में शैनिना ने अधिकतर ब्लैक और ट्रांसपेरेंट लॉन्ज़री का ही यूज़ किया है।
शैनिना शायक ने इससे पहले कई बार बिकनी में फोटोशूट कराया है मगर पहली बार टॉपलेस फोटोशूट करके उन्होंने पूरी मॉडलिंग को हिला कर रख दिया है।
26 वर्षीय शैनिना शायक ने अब तक लगभग दुनिया की हर एक बड़ी मैगज़ीन और ब्रांड के लिए फोटोशूट किया है। शैनिना अधिकतर फैशन शो में शो स्टॉपर की भूमिका निभाती हैं।
दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग तेज़ी से बढ़ रही है। उनके अधिकतर फैंस उनकी आँखों की खूबसूरती के कायल हैं।
आपको बता दें कि सुपरमॉडल शैनिना शायक बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान के साथ एक प्रतिष्ठित मैगज़ीन के कवर पेज पर भी नज़र आ चुकी हैं।