केमियो

शाहरुख खान और सलमान खान यानी बॉलीवुड के यह ‘करण-अर्जुन’ की दोस्ती फिर से अपने पुराने अंदाज में लौट आई है और अब ये दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान, सलमान खान की फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ में केमियो करते नजर आए थे। अब सलमान खान भी शाहरुख खान की निर्देशक आनंद एल राय के साथ आने वाली फिल्‍म में केमियो करते नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनने के लिए शाहरुख ने सलमान को एक नई चमचमाती कार गिफ्ट की है।

सलमान इस फिल्‍म में एक गाने में नजर आने वाले हैं और शाहरुख इस अभी तक बिना नाम वाली फिल्‍म में बौने व्‍यक्ति के किरदार में होंगे। सलमान खान को हाल ही में शाहरुख और निर्देशक आनंद एल राय के साथ यश राज स्‍टूडियो में देखा गया।

अब शाहरुख ने अपने दोस्‍त सलमान को कौनसी कार गिफ्ट की है, यह खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार जैस ही सलमान फिल्‍म के सेट पर आए, शाहरुख खान ने उन्‍हें नई लग्‍जरी कार गिफ्ट कर सरप्राइज कर दिया।

सलमान इस गिफ्ट से काफी शॉक्‍ड हो गए क्‍योंकि उन्‍होंने इसकी उम्‍मीद ही नहीं की थी। आपको बता दें कि आज सलमान को चिंकारा हिरन केस में राजस्थान के जोधपुर में चिंकारा हिरण शिकार मामले मे आज जोधपुर में पेश होना था लेकिन सलमान की आने की संभावना काफी कम है।