बॉलीवुड के स्टार शाहिद कपूर की वाईफ मीरा की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर मि. लिंकोल्न पी कोएल्हो लापता हो गए हैं। यह स्टार कपल इनके काफी करीब था। इसलिए शाहिद कपूर ने ट्विटर पर अपने फैन्स से मदद की गुहार लगाई है।
शाहिद अपने एक परिचित और सीनियर गायनेकॉलजिस्ट, मि. लिंकोल्न पी कोएल्हो को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स से मदद चाहते हैं। बॉलीवुड बबल के मुताबिक ये 21 मई को ये सुबह 9.50 बजे बांद्रा स्थित सेंट पीटर चर्च जाने के लिए घर से निकले थे और उसके बाद से घर वापस नहीं लौटे हैं।
शाहिद ने इनकी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ट्विटर पर लिखा, ‘इनके बारे में कोई जानकारी मिले तो इस नंबर +91 9821094395 पर बताएं।’
Mr. Lincon Coelho a close acquaintance has been missing since this morning 1/2 pic.twitter.com/RCLqw9Jg0X
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 21, 2017
If anyone would happen to have information that would really help. Please call +91 98210 94395
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 21, 2017
बता दें कि इन डॉक्टर की वाइफ किरण कोएल्हो भी गायनकोलॉजिस्ट हैं और मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में काम करती हैं। अगर शाहिद ने ट्वीट किया है तो मामला गंभीर होगा।