shahid-kapoor

शाहिद कपूर अपना घर छोड़कर गोरेगाँव के होटल में शिफ्ट हो गए हैं। वजह है संजय लीला भंसाली की पीरियाडिक ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ की हेक्टिक शूटिंग।

इससे पहले खबर आयी थी कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी ‘पदमाती’ सेट्स के पास की लोकेशन पर शिफ्ट हो गए हैं। दोनों हैवी ट्रैफिक अवॉयड करना चाहते थे ताकि ज़्यादा टाइम शूटिंग को दे सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब शाहिद कपूर भी सेम लोकेशन पर शिफ्ट हो गए हैं।

शाहिद जोकि ‘पद्मावती’ में दीपिका के पति राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, मुंबई फिल्म सिटी के पास स्थित एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट हो गए हैं।

हाल ही में शाहिद कपूर अपना दिन का काम ख़तम करके मूवी के सेट पर अपनी बेटी मीशा के साथ मस्ती करते नज़र आये थे। फिल्म यूनिट के एक सूत्र के मुताबिक, एक दिन शूटिंग के पैक अप के बाद शाहिद की वाइफ मीरा और बेटी मीशा उनसे मिलने फिल्म के सेट पर पहुंचे। दीपिका-रणवीर और फिल्म के दूसरे कास्ट मेंबर्स के साथ तीनों ने होटल के कमरे में एक छोटी पार्टी भी की।

आपको बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ 17 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।