भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को उनके क्रिकेट को अलविदा कहने पर भारतीय क्रिकेट टीम की किट भेंट की थी। ये भेंट मिलने के बाद शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम की जर्सी को उपहार में देने के लिए आभार शुक्रिया अदा किया है।
कप्तान विराट कोहली ने शाहिद अफरीदी को जो जर्सी भेंट में दी है उसपर भारतीय खिलाडियों के ऑटोग्राफ हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल भावना दिखाते हुए अफरीदी के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद उन्हें यह जर्सी उपहार में दी थी।
भेंट मिलने के बाद अफरीदी ने ट्वीट करके धन्यवाद देते हुए कहा , ‘आपको और पूरी भारतीय टीम को इस शानदार उपहार के लिए मेरा धन्यवाद। सम्मानीय सुपरस्टार उम्मीद है कि आपसे जल्द भेंट होगी।’
Thank you to you and the entire Indian team for a wonderful farewell gift @imVkohli. Respect superstar, hope to see you soon ? pic.twitter.com/DGz8aMs1Xv
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 21, 2017
विराट कोहली ने भी शाहिद अफरीदी को शुभकामनायें देते हुए ट्वीट किया और कहा,’शाहिद भाई शुभकामनाएं। आपके खिलाफ खेलने में हमेशा मजा आया।’
@SAfridiOfficial It's a pleasure to have gifted something of importance and a lasting memory @SAfridiOfficial God bless you with everything in life See you ?
— Virat Kohli (@imVkohli) April 21, 2017
इस जर्सी पर 18 नंबर और विराट कोहली लिखा हुआ है। इस पर विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रविंद्र जाडेजा, हार्दिक पांड्या आदि के हस्ताक्षर हैं।
सैंतीस वर्षीय शाहिद अफरीदी ने फरवरी में अपने 21 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा। वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे।फरवरी में उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।