आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन चर्चित हत्याकांड में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है। शहाबुद्दीन को मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने 8 दिनों की सीबीआई रिमांड लेने का आदेश दिया था। सीबीआई शहाबुद्दीन को10 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी।
आरजेड़ी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सीबीआई की विशेष अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जेल में बंद 10वां अभियुक्त बनाया था। शहाबुद्दीन बिहार के बाहुबली नेता इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। मो. शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल से सीबीआई मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। 6 अभियुक्तों के खिलाफ बिहार पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
मुजफ्फरपुर में सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से संबंधित एफआईआर आरसी/एस/2016 में साथ ही एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं। अब अदालत ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया है।
10 मई 1967 को सीवान जिले के प्रतापपुर में मोहम्मद शहाबुद्दीन का जन्म हुआ था। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपनी शिक्षा दीक्षा बिहार से ही पूरी की थी। राजनीति में एमए और पीएचडी करने वाले शहाबुद्दीन ने हिना शहाब से शादी की थी। शहाबुद्दीन का एक बेटा और दो बेटी है। अपराध और राजनीति की दुनिया में शहाबुद्दीन ने कॉलेज से कदम रखा था।