‘पल पल दिल के पास’ से सनी देओल के बेटे करण देओल’ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
सनी देओल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है। सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा करण देओल का सेट पर पहला दिन मेरा बेटा बड़ा हो गया है पल पल दिल के पास शुरू।
Started #palpaldilkepaas .. Karan's first day at shoot.. can't get enough.. my boy has grown big #love #actor #life pic.twitter.com/yf2kyAZFr4
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 22, 2017
शाहरुख खान ने सनी के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा है ऑल द बेस्ट पापा आपका बेटा आपकी तरह ही टफ और जेंटल है उसकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो।
All the best papa. He looks as tough and gentle as you. May all good things come his way. https://t.co/75DVSGC8J0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2017
मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने बताया था कि वे चाहते हैं कि करण के फिल्मी सफर की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे उनकी हुई थी।
उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘बेताब’ थी जो रोमांटिक थी जिसमे अमृता सिंह ने मेरे साथ काम किया था। करण की तारीफ करते हुए सनी ने कहा था कि उसमें एक्टिंग के गुण होने के साथ-साथ डांसिंग भी कमाल की है।