मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस तो काफी पसंद कर रहे हैं, इसके साथ ही बाॅलीवुड सटार्स भी ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं। हाल ही में जाह्नवी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में जाह्नवी की उम्र 8 या 10 साल लग रही है। यह वीडियो किसी अवाॅर्ड शो की है। इसमें जाह्नवी पापा बोनी कपूर और प्रीति जिंटा के साथ स्टेज पर खड़ी हैं।
बोनी जाह्नवी को गोद में उठाते हैं और वह प्रीति जिंटा के साथ शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए पुकारती हैं। शाहरुख स्टेज पर पहुंचकर सबसे पहले जाह्नवी से मिलते हैं। इस वीडियो को जाह्नवी खुशी फैन क्लब पेज से शेयर किया गया है।