दिल्ली, यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से ही पंजाब और हरियाणा से हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब ये हिंसा की आग दिल्ली तक भी पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली की सात जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। इनमें मंगोलपुरी, लोनी, ख्याला, जीटीबी नगर बाइपास और आनंद विहार रेलवे स्टेशन प्रमुख हैं।
सूत्रों के मुताबिक डेरा समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगा दी है। हालांकि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि उस वक़्त ट्रेन खाली खड़ी थी। पुलिस ने इस आगजनी के पीछे डेरा समर्थकों का हाथ बताया है। दूसरी ओर डेरा समर्थकों ने लोनी गोल चक्कर के पास खड़ी बस में आग लगा दी। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।