मुंबई : भारत में गणेश चतुर्थी सबसे पॉपुलर और पसंदीदा धार्मिक त्यौहार है। देश के आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड पर भी गणेशा का जादू सर चढ़कर बोलता है। इसलिए तो इंडस्ट्री में कई ऐसी फ़िल्में बनी जो अपनी कहानी और किरदारों से इतर उस फिल्म के गणेशा सांग से आज भी लोगो के दिमाग में चढ़ी हुई है।
आज से पूरे भारत में गणेश चतुर्थी की चौतरफा धूम शुरू हो गयी है और लगभग 10 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में जगह -जगह रंगों,संगीत और डांस का जादू भी देखने को मिलेगा।
आज हम इस गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ख़ास ऐसी फिल्मों के सांग लाये हैं जो आज भी गणेशा सांग की वजह से ही लोगो के जहन में हैं और कुछ जो बहुत जल्द इस लिस्ट में शामिल भी होने वाली है –
1. देवा श्री गणेशा (अग्निपथ ) साल 2012 में आयी ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फिल्म आज भी अपने इस सांग की वजह से हिट है। इस फिल्म का ‘देवा श्री गणेशा’ सांग आज भी जगह-जगह सुना जा सकता है। फिल्म के इस सांग को मराठी सिंगर ‘अजय-अतुल’ की बेमिसाल ने कंपोज़ किया और ‘अमिताभ भट्टाचार्य’ ने लिखा था।
2. बप्पा मोरया रे (डॉन ) शाहरुख खान की फिल्म डॉन का ‘मोरया रे ,बप्पा मोरया रे’ आज भी गणेश विसर्जन के मौके पर जगह-जगह सुना जाता है और गणेशा का विसर्जन भक्त इस गणेशा सांग पर थिरके बिना पूरा नहीं करते हैं। इस सांग को शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी थी।
3. सिंदूर लाल चढ़ायो( वास्तव ) साल 1999 में आयी संजय दत्त की हिट फिल्म ‘वास्तव’ का सांग के बिना आज भी गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन अधूरा अधूरा सा रहता है।
4. देवा हो देवा (हम से बढ़कर कौन ) 90 के दशक में आयी इस फिल्म का गणेशा सांग ‘‘देवा हो देवा” आज भी गणेशा के भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय साबित है। फिल्म के इस सांग को मिथुन चक्रबोर्ती,अमजद खान ,डैनी डोंजप्पा ,रणजीत कौर और विजेंदर घाटगे समेत पूरी स्टार कास्ट के साथ फिल्माया गया था।
5. गण गण गणपति(एबीसीडी ) रेमो डिसूज़ा निर्देशित ये फिल्म पूरी तरह से डांस बेस्ड फिल्म थी। फिल्म का सांग ‘‘गण गण गणपति” साल का सबसे बड़ा हिट सांग साबित हुआ था। इस गणेशा सांग को सचिन-जिगर ने कंपोज़ किया था और हार्ड कौर ने गाया था। फिल्म के इस खूबसूरत ट्रैक ने अपनी लाजवाब कोरियोग्राफी और म्यूजिक की वजह काफी तालियां बटोरी थी।
6. बप्पा (बैंजो ) रितेश देशमुख स्टारर फिल्म बैंजो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी पर फिल्म में विशाल-शेखर का कम्पोज़ किया गया सांग ”बप्पा” काफी पसंद किया गया था।
7. आला रे आला (डैडी )अर्जुन रामपाल की नयी फिल्म डैडी का सांग ”आला रे आला” रिलीज़ होते ही गणेशा के भक्तों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज़ होने की वजह से आज हर पंडाल में सिर्फ यही सांग सुनाई दे रहा है।