न्यूयॉर्क : अमेरिका की धमाकेदार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स एक बच्ची की माँ बन गयी हैं। बच्ची के जन्म के दो हफ्ते बाद सेरेना ने अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं। आपको बता दें कि सेरेना की बच्ची कीडिलीवरी में डॉक्टरर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और ऑपरेशन के तहत सेरेना की बेटी का जन्म हुआ है।
ऑपरेशन में काफी जटिलताओं का सामना करने की वजह से ही सेरेना और उनकी बच्ची को डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया था ,पर अब दो हफ्ते बाद डॉक्टर्स का कहना है कि माँ-बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं और बहुत जल्द घर जा सकेंगे। आपको बता दें कि सेरेना की बेटी जन्म के समय 3 किलोग्राम की थी।
सेरेना ने अपनी बेटी का नाम अपने मंगतेर एलेक्सिस ओहानियन के नाम पर ही एलेक्सिस ओलंपिया ओहानियन जूनियर रखा है।आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स ने रेडिट के पार्टनर एलेक्सिस ओहानियन के साथ काफी समय से लिव-इन में रह रही थी और कुछ ही समय पहले ही सगाई की है।इससे पहले भी फरवरी में सेरेना ने अपनी बेबी बम्प के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके अपने फैंस को चौंका दिया था। सेरेना ने फोटो के सन्दर्भ में भी लिखा था कि बस 20 हफ्ते हैं बाकी।अमेरिका की 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अब तक कुल 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया है।