ईद से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ईद से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अभी कई और अलगाववादी नेताओं पर कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता दें कि यासीन मलिक ने शुक्रवार को ही पुलिस को चकमा देकर चरारे शरीफ में बड़ी रैली को संबोधित किया था। जिसके बाद से ही पुलिस यासीन को गिरफ्तार करने की कोशिश में थी।
सूत्रों की मानें तो यासीन मलिक ने कल जो रैली की थी, उसमें उन्होंने भारत के खिलाफ भी बयानबाजी भी की थी। आपको बता दें कि पुलिस आज सुबह यासीन के घर पहुंची थी। वहां उन्हें गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अभी फिलहाल यासीन को कोठी बाग पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
खबरों की मानें तो अभी फिलहाल यासीन को पुलिस स्टेशन में ही रखा जाएगा। वहीं सैय्यद अली शाह गिलानी भी पिछले कई दिनों से नजरबंद हैं। आपको बता दें कि ईद को ध्यान में रखते हुए, इलाके में शांति का माहौल बना रहे, इसलिए पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।