Sensex, Nifty, BSE, Bharti Airtel, Share Market, Business

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर आज घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की थी। आज के कारोबार में निफ्टी 10,614 तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 34,666 तक पहुंचा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 113.23  अंक यानि 0.33 फीसदी घटकर 34,082.71 पर और निफ्टी 21.55 अंक यानि 0.21 फीसदी घटकर 10,476.70 पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक बढ़कर 16,351 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16,567.2 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 19,480.2 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई का मिडकैप 100 इंडेक्स 16,765 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ 17,732 के स्तर पर बंद हुआ है।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 113.2 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 34,082.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.6 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 10,476.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
-CENTURYPLY
-CHAMBLFERT
-RAIN
-LTI
-JUBILANT

आज के टॉप लूसर
-NATCOPHARM
-VAKRANGEE
-REDINGTON
-PNBHOUSING
-ECLERX