कई न्यूज चैनलों में संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत को 2019 का राजवल्लभ साहित्य सम्मान दिया गया. यह सम्मान हिंदी साहित्य में समाज की नयी चुनौतियों और खतरों को उनकी सम्पूर्णता में समझने व रखने के लिए दिया जाता है. राणा यशवंत कविताओं में विषय और शिल्प के लिहाज़ से प्रयोग करते हैं.
देवरिया में शिक्षाविद और साहित्यकार शिवनारायण सिंह की संस्था राजवल्लभ सम्मान देती है.
देवरिया के प्रेस्टिज इंटर कालेज में साहित्य सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया. यहां राणा यशवंत को राजवल्लभ साहित्य सम्मान के तहत 21 हजार रुपये व वाग्देवी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र दिया गया.
राणा यशवंत का कहना है कि दूर दराज़ के हिस्सों में साहित्य की यह सक्रियता देखना-जानना सुखद है.