ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट्स के लिए जमकर सुर्खियां बटोरते हैं। वीरेंद्र सहवाग को सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखने से परहेज नहीं करते हैं। पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले पर भी सहवाग ने ट्वीट किया है। पाकिस्तान पर वीरेंद्र सहवाग ने लगभग तंज कसा है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा, ”सपने में भारत को विश्व कप में हराना, कुत्ता पालो, बिल्ली पाली, गलत फहमी मत पालो #KulbhushanJadhav” इसके बाद सहवाग ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ”सत्यमेव जयते”
In your dreams ,just like beating India in a World Cup.
Kutta Paalo, Billi Paali, galat fahmi mat paalo. #KulbushanJadhav https://t.co/k8WKLwBR4Z— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 18, 2017
Satyamev Jayate !#KulbhushanJadhav
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 18, 2017
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई थी। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। भारत ने पाकिस्तान के अड़ियल रवैये के बाद मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के सामने रखा। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान को झटका देते हुए कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी है। इसको भारत की जीत के तौर पर देखा जा रहा है।
वीरेंद्र सहवाग ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर तंज कसा है। ये कोई पहला मौका नहीं है। जब वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी है। वीरेंद्र सहवाग पहले भी समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात दुनिया के सामने रखते रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले पुंछ में पाकिस्तान की गोलबारी में शहीद हुए 2 जवानों पर ट्वीट करते हुए कहा था। पाकिस्तान को खुराक देने की जरूरत है। शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए।
Heartbroken by barbaric killing of2 Indian soldiers.Martyrdom of our soldiers should not go in vain.Need a bigger dose,if small doesn't work
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 2, 2017