मेजर लीतूल गोगोई ने सेना की जीप में एक शख्स को बांधकर गाड़ी चलाई थी इसके लिए मेजर को सेना ने सम्मानित किया है। देश भर से लोग उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी उनकी सराहना करते हुए समर्थन में आ गए हैं।
पोलिंग अधिकारियों और साथियों को पत्थरबाजों से बचाने के लिए पत्थरबाजों में से एक व्यक्ति को जीप से बांधकर घुमाया गया। इनके काम की सहवाग ने सराहना की और ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा है कि, ‘मेजर नितिन गोगोई को कमेंडेशन मेडल मिलने की बधाई। सैनिकों और ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को सकुशल बाहर निकाल कर साहस का प्रदर्शन किया है।’
Congratulations Major Nitin Gogoi for the medal of commendation. Great effort in safely rescuing our soldiers & many other wonderful duties
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 22, 2017
बता दें कि मेजर को सम्मानित किए जाने का कई लोगों ने समर्थन किया है।