सेमीफइनल

भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुंच चुकी है। गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। इस बड़े मैच के पहले भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज सिक्सर किंग युवराज सिंह मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें वे जादू करते हुए दिख रहे हैं।

When u think u have super powers ?! ?? video courtesy @virat.kohli

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने टीम इंडिया के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कप्तान विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी शामिल हुए। मुख्य कोच अनिल कुंबले भी समारोह में मौजूद रहे। अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के लिए 15 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी।

आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की आपस में भिड़ेंगी। इस मैच में इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कार्डिफ में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम की संभावित अंतिम एकादश: अजहर अली, फखर जमन, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वासिम, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, जुनैद खान।

इंग्लैंड टीम की संभावित अंतिम एकादश: एलेक्स हेल्स, जॉनी बियरस्टो, जो रूट, ऑयन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।