जम्मू : बाबा गुलाम शाह बडशाह यूनिवर्सिटी में आतंकी फाजली की मौत का मातम मनाए जाने के मामले में पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है। यूनिविर्सटी में पढऩे वाले छात्रों ने (ज्यादातर कश्मीरी छात्रों ने) मंगलवार को कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए सुरक्षाबलों के खिलाफ नारेबाजी की थी और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए थे।
इस बात की भी खबर है कि होस्टल में रहने वाले छात्रों ने आतंक इसा फाजली की जनाजा भी पढ़ा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एसएसपी राजोरी ने बताया कि इस केस में जो भी लोग शामिल हैं उनको कानून के तहत सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि इसा फाजली भी बीएसयूबी का ही छात्र था और पिछले वर्ष अपनी पढ़ाई को छोडक़र आतंकी बन गया था। फाजली बीटैक की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।