योगी सरकार को अभी सत्ता में आये हुए अभी एक महीना ही हुआ है और योगी सरकार धड़ा-धड़ फैसले ले रही है। अब की बार सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा को कम कर दिया है।
योगी सरकार ने नेताओं की सुरक्षा को ज़ेड (Z) श्रेणी से घटाकर वाई (Y) श्रेणी कर दिया है। जिसमे समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल है।
इनकी सुरक्षा घटी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव की सुरक्षा जेड (Z) श्रेणी से घटाकर वाई (Y) कर दी है। इसके अलावा एसपी सरकार के करीबी 100 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है। वहीं यूपी के पूर्व प्रमुख सचिव आलोक रंजन, समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशू मलिक, अतुल प्रधान से भी सुरक्षा वापस ले ली गई है। 105 लोगों की सिक्योरिटी कम की गई है।
बीएसपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है उनको केंद्र और राज्य सरकार दोंनों की ओर से सिक्योरिटी कवर मिला हुआ था।
इनकी बढ़ी सुरक्षा
बीजेपी नेता विनय कटियार की सुरक्षा बढ़ाते हुए उनको जेड सिक्योरिटी दे दी गई है। यह फैसला शनिवार को यूपी सरकार की सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है जिसमें प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी सुलखान सिंह और एडीजी रैंक के अधिकारी शामिल थे।
कुछ दिन पहले ही एक बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, ‘जो लोग भी प्रदेश में स्टेटस सिंबल की वजह से सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस सेवा के बिना रहने को तैयार हो जाएं ताकि आम जनता को सुरक्षा दी जा सके।’
आपको बता दें कि इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड सरकार की भी सिक्योरिटी ले रखी थी। जानकारी के मुताबिक जहां पूरा प्रदेश पुलिसकर्मियों की कमी को झेल रहा है वहीं 151 वीआईपी ग्रेड स्तर की सुरक्षा घेरे का इस्तेमाल कर रहे थे।