फॉर्मूला-1

फॉर्मूला-1 टीम फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल ने मोनाको ग्रां प्री रेस जीत ली है। सेबेस्टियन वेटेल ने ने मोनैको ग्रांप्री फार्मूला वन रेस में पहला स्थान हासिल किया जबकि फरारी के ही उनके साथ किमी रेकीनन दूसरे स्थान पर रहे। जबकि स्पेनिश ग्रांप्री खिताब जीतने वाले मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हेमिल्टन सातवें स्थान पर रहे और रेड बुल के ड्राइवर डेनियल रिकिआर्डो तीसरे स्थान पर रहे।

वेटेल ने इस जीत से चैंपियनशिप जीतने का अपना दावा अधिक मजबूत कर दिया। उनके अब छह दौर के बाद 129 अंक हो गए हैं और वह मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन से 25 अंक आगे हो गए हैं। हैमिल्टन के 104 अंक हैं।

उल्लेखनीय है कि वेटेल के लिए फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप के इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री और बहरीन ग्रांप्री में जीत हासिल की।

रेडबुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो तीसरे, मर्सिडीज के वेल्टारी बोटास चौथे और रेड बुल मैक्स वर्सतेपन पांचवें स्थान पर रहे। टोरो रोसो के कालरेस सेंज ने छठा और हैमिल्टन ने सातवां स्थान हासिल किया। फोर्स इंडिया के एस्टाबान ओकोन 12वें और उनके साथी मैक्सिको के सर्जियो पेरेज 13वें स्थान पर रहे। इसी के साथ वेटेल ने मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हैमिल्टन से फॉर्मूला-1 रेस स्पैनिश ग्रांप्री के खिताबी हार का बदला भी ले लिया।

इस साल रूस ग्रांप्री जीतने वाले मर्सिडीज के फॉर्मूला-1 चालक वाल्टेरी बोटास 75 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अब कनाडा में साल की सातवीं चैंपियनशिप 9-11 जून तक होगी।

मोनैको ग्रांप्री : टॉप-3 ड्राइवर
1. सेबेस्टियन वेटेल (जर्मनी), कार- फरारी, रेस टाइम 1:44’44.340

2. किमी राइकोनेन (फिनलैंड), कार- फरारी, रेस टाइम 1:44’47.485

3. डी. रिकिआर्डो (ऑस्ट्रेलिया), कार- रेड बुल, रेस टाइम 1:44’48.085