मछली

कनाडा के पश्चिमी तट पर एक समुद्र के किनारे स्टीवस्टोन में एक ऐसी घटना हुई की सब उसे देखकर सदमे में आ गये। कैलिफोर्निया के डॉक पर एक लड़की को मछली पानी में खींच कर ले जाती है।

दरअसल, जब मछली डॉक के पास आकर उछल रही होती है कि अचानक मछली डॉक पर पास बैठी एक लड़की को वो तेजी से लड़की की ड्रेस को पकड़ के उसे पानी में खींच कर ले जाती है। जिसके बाद वहां खड़े लोग ये देखकर डर के कारण चिल्लाने लगते है। इसके बाद तुरंत ही लड़की को बचाने के लिए एक व्यक्ति पानी में कूद जाता है। इस घटना ये बात अच्छी रही कि लड़की और बचाने वाले उस आदमी को कुछ नहीं हुआ।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे

माइकल फुजिवारा ने वीडियो बनाया और शनिवार को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को 1.5 मीलियन लोगो ने देखा।

बता दें कि कैलिफोर्निया पानी का शेर कहे जाने वाली मछली (क्लीशेड सर्कस सील) 6 फुट के आदमी के समान आकार के होती हैं। इसका वजन 610 से 860 पाउंड होता है।