रेलवे द्वारा शुरू की गई साइंस एक्सप्रेस मुंबई में आ पहुंची है। इसे देखने के लिए लोगों का ताता लग गया है। रेलवे ने बच्चों में विज्ञान, क्लाइमेट को लेकर रुचि बढ़ाने और उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए साइंस एक्सप्रेस शुरू की गई है। साइंस एक्सप्रेस भारत सरकार के विज्ञान और तकनीक मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। साइंस एक्सप्रेस में इस बार जलवायु प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया गया है।
मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर खड़ी इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं सभी डिब्बों में अलग-अलग विज्ञान से जुड़ी कई रोचक तथ्य हैं। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बच्चों को इसे दिखाया जा रहा है। साइंस एक्सप्रेस मुंबई के सीएसएमटी में 19 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक रहेगी।
2007 में रेलवे द्वारा शुरू की गई यह साइंस एक्सप्रेस देशभर में आठ दौरे करते हुए ये गाड़ी देशभर में 510 स्टेशनों पर रुकी है। अभी तक इस एक्सप्रेस ने 1750 प्रदर्शनियों का आयोजन किया है जिसमें 1 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने इस प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। अक्टूबर 2007 से ये ट्रेन भारत भ्रमण कर रही है, इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, अभी तक आठ बार देश का चक्कर लगाने वाली इस साइंस एक्सप्रेस ने 1 लाख 56 किलोमीटर का फासला तय किया है।
इस एक्सप्रेस ट्रेन का नाम 12 बार लिम्काबुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है। बता दें कि इसमें प्रवेश बिल्कुल निशुल्क है।