लखनऊ. यूपी में बिल्डरों के द्वारा फर्जीवाड़ा करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। फर्जीवाड़ा करने वाले प्रधानमंत्री को भी नहीं छोड़ रहे हैं। यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर प्राइवेट बिल्डरों ने गोरखधन्धा चला रखा है। इस तरह पीएम मोदी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले बिल्डरों में शालीमार के बाद अब पार्थ बिल्डर भी शामिल हो गया है। पार्थ बिल्डर ने बिना अनुमति के ही प्रधानमंत्री आवास योजना लांच कर दी। पार्थ रिपब्लिक बिल्डर ने टाउनशिप में 20 बीघा जमीन ग्राम समाज की कब्जाई है। गंभीर बात यह है कि प्रधानमंत्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं किया है।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
केंद्र की मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जरूरतमंद लोगों के लिए है। मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक देश में सबको आवास की सुविधा मिल जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरु हो चुका है।