SBI

भारतीय स्टेट बैंक जो देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है उसने अपने बेस रेट में कटौती की है। एसबीआई ने अपना बेस प्राइस 0.15% तक घटाया है, जिसके बाद यह 9.25% से घटकर 9.10% पर आ गया है। एसबीआई का यह फैसला 1 अप्रैल से लागू हो गया है।

एचडीएफसी बैंक ने भी अपने बेस रेट में कटौती की है। एचडीएफसी बैंक ने 0.25% की कटौती की है, जिससे उनकी दर 9 फीसदी हो गई है।

होम लोने पर अगर 20 लाख का है तो उसपे 9.10 इंटरेस्ट के साथ पहले ईएमआई 18,317 देना होता। पर अब 18,123 रुपये देने होंगे जिससे सालाना 2328 रु की बचत होगी ।

भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से पुराने कर्जदारों को इसका फायदा होगा, उनका होम लोन या ऑटो लोन पर कम ब्याज देना होगा। स्टेट बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, वह पहले की तरह ही है। एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर 8 फीसदी और दो साल का एमसीएलआर 8.1 फीसदी है।