मुंबई : अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियाँ बटोरने वाली साक्षी चोपड़ा ने इस बार बोल्डनेस की सारी हदें पर कर दी हैं।
रामायण जैसे हिट सीरियल का निर्माण करने वाले रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ने इस बार जो अपनी तस्वीरें पोस्ट की वो इंस्टाग्राम पर कहर ढा रही हैं।
साक्षी चोपड़ा की इन हॉट और बेहद बोल्ड तस्वीरों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड से बोल्ड एक्ट्रेसेस के भी पसीने छूटा दिए हैं।
कभी बिकनी तो कभी टॉपलेस अवतार में नज़र आने वाली साक्षी चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में साक्षी चोपड़ा बेहद ग्लैमरस और बिंदास अवतार में नज़र आ रही हैं।
अपनी फोटोज के कैप्शन में साक्षी ने लिखा है Worst thing you can do when you find a special woman: get comfortable & start treating her like she’s regular.
इसके साथ उन्होंने रेड ड्रेस में अपनी एक हॉट तस्वीर भी शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ,Loving him was red
इसके साथ ही साक्षी ने स्वीमिंग पूल में भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में साक्षी का बोल्ड बिकनी लुक कहर ढा रहा है।
अपनी एक तस्वीर के कैप्शन में साक्षी ने लिखा है If opportunity doesn’t knock, build a door. बात कही सटीक है मगर जिस अवतार में कही उसकी वजह से उनका ये स्टेटमेंट काफी सेक्सी लग रहा है।
आपको बता दें साक्षी चोपड़ा समय-समय पर अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करते ही रहती हैं। लेकिन साक्षी का एक रिकॉर्ड ये भी है कि आज तक उन्होंने अपनी एक भी ऐसी तस्वीर नहीं पोस्ट की जिसे बोल्ड नहीं कहा गया हो।