मुंबई: वैसे तो आपने बिग बी की आवाज़ में कई गाने सुने होंगे। लेकिन ‘सरकार 3’ की इस गणपति में कुछ ख़ास है। अमिताभ बच्चन की आवाज़ में ये आरती सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस आरती को सुनते ही आपके दिल और दिमाग पर कुछ देर के लिए यह आरती छा जाएगी।
इस आरती को इरोज नाउ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि सरकार सीरीज की यह तीसरी फ़िल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का किरदार निभाएंगे।
इस गाने को रोहन विनायक ने कम्पोज किया है। ‘सरकार 3’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा यामी गौतम, मनोज बाजपेयी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। पहले ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 12 मई कर दी गई है।
Invoking the Lord of fortune & prosperity! @SrBachchan sings traditional Ganpati Aarti. #GanpatiAartiSarkar3https://t.co/18GFuf62SW pic.twitter.com/86D1oYUgla
— Eros Now (@ErosNow) May 2, 2017