सरफराज

भारत और पाकिस्तान के बीच एजबस्टन में आज मैच होना ने वाला है। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि भारत के मुख्य बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके पास खास योजना है।

सरफराज ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि कोहली अच्छा खिलाड़ी है लेकिन हमारे पास भी उसके लि योजनाएं हैं. वह उनका कप्तान और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, हम उसे जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे जिससे कि बाकी खिलाड़ियों को दबाव में डाल सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास बेहतर टीम है लेकिन दबाव भी उन पर है। अगर हम जीतेंगे तो हमारी रैंकिंग बेहतर होगी लेकिन अगर वे हारेंगे तो उनकी रैंकिंग गिरेगी। सीमा पर तनाव के बावजूीद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान के बाहर अच्छे रिश्ते हैं।”

सरफराज ने कहा, ‘‘कागजों पर भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है लेकिन हम भी अच्छी तरह तैयार हैं।’’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल में कहा था कि भारत की टीम बेहतर है जिस पर सरफराज ने कहा कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है।”

भारत ने चैम्पियंस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है जबकि दो बार उसे हार मिली।