पाकिस्तान के युवा कप्तान सरफराज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान की टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान मंगलवार को किया गया। मिस्बाह-उल-हक के संन्यास लेने के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टेस्ट कप्तानी के लिए कहा गया था।
हाल ही में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। 1992 के बाद पाक ने पहली बार किसी 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट को जीता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद उन्होंने शानदार ढंग से वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड और फाइनल में भारत को शिकस्त देकर ट्रॉफी जीती। बता दें कि सरफराज अहमद ने 2006 में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम का विश्वकप में नेतृत्व किया था।
यूएई के अपने घरेलू मैदानों पर उन्होंने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्हें टेस्ट में नम्बर एक टीम बनने का गौरव भी हासिल हुआ था। इंग्लैंड के साथ सीरीज को पाक ने 2-2 पर समाप्त किया।
मिस्बाह और यूनिस खान जैसे दिग्गज नामों के रिटायर होने के बाद सरफराज को टीम की कप्तानी मिली है और उनके ऊपर काफी बोझ भी बढ़ गया है।पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में कप्तान बनने वाले सरफराज अहमद 32वें खिलाड़ी बन गए।