मुंबई : इस दुनिया का सबसे गंदा कहा जाने वाला देश पाकिस्तान एक बार फिर से अपनी गंदगी दिखाने से बाज नहीं आया। वैसे तो कई बार पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों की वजह से दुनिया भर में बदनाम रहता है पर इस बार पाकिस्तान की आवाम में भी अपनी गन्दी छवि दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

दरअसल हुआ ये कि भारतीय एक्ट्रेस सारा खान इस समय पाकिस्तान में एक सीरियल की शूटिंग में बिजी हैं। सारा के अनुसार उन्हें शुरआत से ही पाकिस्तानी सीरियल्स में काम करने में बेहद दिलचस्पी थी और अब यहाँ काम काम करना उनके लिए ख्वाब के हक़ीक़त ,में बदलने जैसा ही है।पाकिस्तान में शूटिंग के एक वाकये को साझा करते हुए सारा खान ने बताया कि जब वो अपने एक शूट के लिए शॉर्ट्स पहन कर होटल के कमरे से निकली तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें गन्दी नज़र से देखना शुरू कर दिया पर वो सब नज़र अंदाज करके वो आगे बढ़ ही रही थी कि उन पर वहां के लोगों ने भद्दे कमेंट पास करना शुरू कर दिया। लोगों की इस शर्मनाक हरकत की वजह से सारा खान काफी अपसेट हो गयी थी और भागकर वापस अपने होटल के कमरे में चली गयी थी।पाकिस्तानी अखबार मिड डे के अनुसार सारा खान जिस होटल में रुकी हुईं थीं उस होटल की लॉबी में केजुअल शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गई थीं। उन्हें शॉर्ट्स में देखकर वहां मौजूद लोग तरह-तरह की हरकतें करने लगे जिसकी वजह से सारा काफी निराश हो गयी। तभी शूटिंग यूनिट के किसी शख्स ने उनसे कहा कि यहां बाहर इस तरह‍ की ड्रेस पहनने से बचा जाता है। हालांकि सारा को लोगों के रिएक्शन को समझ नहीं पाई कि पाकिस्तान में ऐसी भी मानसिकता वाले लोग रहते हैं।

एक्ट्रेस सारा खान ने बताया कि शूटिंग के बाद वो अपनी लॉबी में शॉर्ट्स में ही टहल रही थी लेकिन जब लोगों ने उनकी ड्रेस को देखते हुए भद्दे कमेंट्स और ओछी नज़रों से देखना शुरू कर दिया तो वो बेहद घबरा गयी और भाग कर वापस अपने होटल रूम में चली गयी।

सारा खान के अनुसार वो भारत में रहते हुए भी अपनी कई बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती हैं पर आज तक कहीं पर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया गया जिसे पाकिस्तान में किया गया है।आपको बता दें कि ये सारा खान का दूसरा पाकिस्तानी शो है इससे पहले सारा पाकिस्तानी सीरियल बेखुदी में भी काम कर चुकी हैं

 

.