मुंबई : बिग बॉस 11 के घर में हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी का सफर कल रात खत्म हो गया। शो की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट मानी जा रही सपना चौधरी को शो के 8 वें ही सप्ताह में गेम से एलिमिनेट होना पड़ा।
इस हफ्ते सपना चौधरी के साथ-साथ हिना खान ,शिल्पा शिंदे और प्रियांक शर्मा भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे मगर सपना की पॉपुलरटी ने बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के आगे दम तोड़ दिया और वीकेंड के वार के साथ-साथ उन पर भी घर से बाहर जाने का प्रहार हो गया।
आपको बता दें कि इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया काफी इंट्रेस्टिंग थी। बिग बॉस ने हिना ,अर्शी ,हितेन और विकास को इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सेफ रखते हुए उन्हें ये अधिकार भी दिया था कि अगर वो चाहें तो अपनी जगह किसी अन्य घर वाले को भी सेफ कर सकते हैं। मगर इसके साथ ही वो घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट हो जाएंगे।
इस नॉमिनेशन टास्क के तहत हिना खान ने सपना चौधरी को बचाया मगर सपना चौधरी ने भी सैक्रिफाइस करते हुए लव को सेफ कर दिया। इस तरह सपना चौधरी को गेम को हलके में लेने का खामियाजा घर से बेघर होकर भुगतना पड़ा।
सपना चौधरी ने घर में बिलकुल एक जाटनी के तरह एंट्री मारी थी। घर में उनकी सबसे ज़्यादा लड़ाई अर्शी खान से ही हुई थी। एक बार तो उनकी लड़ाई इस हद तक बढ़ गयी थी कि उन्होंने सबके सामने कह दिया था कि ”चाहे बिग बॉस मुझे निकाल दें मगर मैं अर्शी का सिर्फ फोड़कर ही जाउंगी। ”
आपको बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की फेमस स्टेज डांसर हैं। नार्थ इंडिया में सपना के फैंस की तादाद लाखों में हैं। घर में आने से पहले भी सपना कई बार अपने बोल्ड स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। सपना चौधरी ने एक बार कहा था कि ”अगर मैं वल्गर डांसर हूँ तो बॉलीवुड की हर एक आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेस वल्गर है। ”