गाज़ियाबाद, गाज़ियाबाद के प्रताप विहार स्थित संतोष मेडिकल कॉलेज का स्टाफ बीते 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी व डॉक्टर पिछले छह महीनों से सैलरी ना मिलने से नाराज़ है. डॉक्टरों ने भी मरीजों को देखने से इनकार कर दिया है. इससे यहाँ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार संतोष मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों और डॉक्टरों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। दिवाली आने वाली है और वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि जबतक हमें छह माह का वेतन नहीं दिया जाता, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। कर्मचारियों की इस हड़ताल को डाक्टरों का भी समर्थन मिला है। डॉक्टरों ने भी काम करने से इंकार कर दिया है। डॉक्टर एक भी मरीज नहीं देख रहे हैं। कर्मचारी परिसर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अस्पताल में करीब 600 लोगों का स्टाफ काम करता है। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन उनका बहुत शोषण करता है।
इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो ज्यादातर कमरों में ताला लगा दिखाई दिया। प्रबंधन ने 22 तरीख तक अस्पताल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।