नई दिल्ली : साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य आज दक्षिण फिल्मों की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु के साथ शादी के बंधन में बंध जायेंगे। खबरों के अनुसार इस शादी में कुल 150 मेहमान ही शिरकत करेंगे और शादी बेहद सिंपल तरीके से ही सम्पन होगी।
मगर हैरानी करने वाली बात ये है कि जब इतनी सिंपल तरीके से शादी की जा रही है उसका कुल खर्च 10 करोड़ के पार जा रहा है तो ग्रैंड वेडिंग में क्या हाल होता ? आपको बता दें कि नागार्जुन के अनुसार आज शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ ख़ास मेहमान ही इन्वाइट किये गए हैं।
आज शादी पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से होगी इसके बाद समंथा और नागा चैतन्य चर्च में जाकर क्रिश्चन परम्परा से भी शादी करेंगे। इसके बाद समंथा के ससुर नागार्जुन 9 अक्टूबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी आयोजित करेंगे जिसमें उनके सभी मेहमान पार्टी की शान बढ़ाएंगे।
आपको बता दें कि शादी के दिन समंथा सिर्फ एक नेकलेस और रिंग पहने हुए नज़र आयेंगी। इसके पीछे मुख्य वजह समंथा का वेडिंग लहंगा माना जा रहा है। दरअसल समंथा का लहंगा बेहद कीमती और खूबसूरत है इसलिए समंथा बिलकुल नहीं चाहती हैं कि किसी का भी ध्यान उनके लहंगे से ज़रा सा भी हटे। आपको बता दें कि समांथा और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की पहली मुलाक़ात फिल्म ये माया चेसाव के सेट पर हुई थी इसके बाद इनदोनो ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया।
इनदोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी इन्हे अंदाजा ही नहीं लगा और इसी साल 29 जनवरी को इनदोनों ने बड़े ही धूमधाम से सगाई की थी और आज फिल्म के सेट से शुरू हुई ये दोस्ती वाला प्यार आज शादी के मंडप में और गहरा हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक़ शादी के कुछ दिनों बाद ही ये क्यूट कपल हनीमून के लिए न्यूयोर्क जाने का प्लान कर रहा है।