विभा

सोनी चैनल का शो ‘बेहद’ इन दिनों बहुत फेमस है। इस शो की टी.आर.पी. भी आज कल आसमान छू रही है। इस सीरियल का हर एक करैक्टर अपने आप में बहुत अलग है। इन सभी किरदारों में साँझ की माँ का रोल बहुत ख़ास है।

विभा

जी हां हम बात कर रहे हैं विभा भगत की जो अनेरी वजानी (साँझ) की माँ का रोल अदा कर रही हैं। हालाँकि विभा शो में माँ का किरदार निभा रही हैं जबकि असल ज़िन्दगी में वो बहुत हॉट हैं।

विभा

जी हां , असल ज़िन्दगी में विभा जेनिफर और अनेरी से थोड़ी ही बड़ी हैं,लेकिन ज्यादा काम न मिलने के कारण उन्हें एक माँ का किरदार निभाना पड़ रहा है।

विभा

अगर आप विभा का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो उसमें कुछ ऐसी फोटोज़ हैं जो सनी लिओनी की फोटोज़ को भी मात दे सकती हैं। असल ज़िंदगी में विभा सलवार और सूट नहीं बल्कि शॉर्ट्स और मिनी पहनती हैं।

विभा

काफी समय के बाद वो टीवी पर आईं हैं इससे पहले वो कई कॉमेडी शो में काम कर चुकी हैं।