मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब दिया है। संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा यह बताएं कि जब मुख्यमंत्री को रिश्वत दी जा रही थी, तब उन्हें क्या आमंत्रण भेजकर बुलाया गया था?
संजय सिंह ने पूछा, ”कपिल मिश्रा समय बताएं कि वह कब मुख्यमंत्री के घर गए थे? वह दिन में गए थे या रात में गए थे? वह वक़्त क्यों नहीं बता पा रहे हैं?” संजय सिंह ने कपिल मिश्रा से पूछा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के किस रिश्तेदार की लैंड डील कराई है? उन्होंने पूछा कि कपिल मिश्रा केजरीवाल के रिश्तेदार का नाम क्यों नहीं बता पा रहे हैं?

कपिल मिश्रा का आरोप: ‘केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से दो करोड़ लेते देखा’
दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। रविवार को कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री के घर पर केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लेते देखा था।

सोशल: कपिल मिश्रा के केजरीवाल पर आरोपों के बाद सोशल मीडिया में चुटकियां
संजय सिंह ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल जब रिश्वत ले रहे थे, तो कपिल मिश्रा को क्या आमंत्रण भेजकर बुलाया गया था। कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री के घर पर गए थे, तो वो समय तो बता दें कि रात में गए थे या दिन में गए थे। मंत्री पद जाने के कारण कपिल मिश्रा अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। अब कपिल मिश्रा एंटी करप्शन ब्यूरो के पास जाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल शीला दीक्षित को बचा रहे हैं।”

आप नेता ने कपिल मिश्रा के एक पुराने पत्र को पढ़ा जिसे उन्होंने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो को लिखा था। संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा ने एसीबी पर उस पत्र में अरविंद केजरीवाल को फंसाने का आरोप लगाया था।
संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ बड़ी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा मंत्री पद से हटाए जाने से बौखलाहट में हैं। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा कि देश की सीमा असुरक्षित है, नक्सलवाद बढ़ रहा है मगर भारतीय जनता पार्टी आप को ख़त्म करने में लगी है। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार दुर्भावना की आग में इस कदर जल रही है कि विपक्ष का गला घोंटने में लगी हुई है। संजय सिंह ने कहा, ”कपिल मिश्रा के आरोप अगर सही हैं, तो उन्होंने जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे वो भी सही हैं।” संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा ने नरेंद्र मोदी पर आईएसआई के एजेंट होने का आरोप लगाया था।