कुछ दिन पहले ही 1984 और 1985 बैच के आईएएस अफसरों को सचिव पद पर प्रोन्नति दी गयी थी और आज से तैनाती का सिलसिला प्रारंभ कर दिया गया है।
बुधवार को भारत सरकार में सचिव स्तर के अधिकारियों के काम-काज में फेरबदल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी तबादले होंगे। अभी इसी 4 मई को 1984 और 1985 बैच के अफसरों को सचिव पद पर प्रोन्नति दी गयी है। जल्द ही अपर सचिव स्तर के अफसरों की प्रोन्नति लिस्ट भी सामने आ जाएगी।
पश्चिम बंगाल के 1982 बैच के आईएएस संजय मित्रा को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है। ये 24 मई को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। अभी मित्रा सड़क, परिवहन और राजमार्ग मामलों के सचिव हैं। इस विभाग का अतिरिक्त कार्यभार यूपी कैडर के 1981 बैैच के अफसर राजीव कुमार को सौंपा गया है।
1984 बैच के यूपी कैडर के अनंत कुमार सिंह को नया कपड़ा सचिव बनाया गया है। ये प्रोन्नति के बाद पहली बार सचिव बने हैं। अब तक अनंत पेट्रोलियम मंत्रालय में AS & FA के पद पर तैनात थे। एक जमाने में ये यूपी में सीएम रहे राजनाथ सिंह के सचिव भी रह चुके हैं। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी से बेहतर समन्वय बनाकर विभाग के काम-काज को आगे बढ़ाने की इन पर महत्वपूर्ण चुनौती होगी। अब तक कपड़ा सचिव रहीं रश्मि वर्मा को यहां से हटाकर पर्यटन सचिव बनाया गया है। यह 1982 बैच की बिहार कैडर की अफसर हैं।
राजस्थान के 1981 बैच के आईएएस राकेश श्रीवास्तव को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु कैडर की 1982 बैच की अफसर लीना नायर को ट्राइबल अफेयर्स का सचिव बनाया गया है। जगदीश प्रसाद मीणा (AM:83) को उपभोक्ता मामलों का नया सचिव बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर कैडर के 1984 बैच के आईएएस बृज राज शर्मा को गृह मंत्रालय में अपर सचिव बनाया गया है। केरल कैडर की 1982 बैच की आईएएस अरुणा सुंदरराजन को संचार मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अभी ये सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव हैं।