संजय लीला भंसाली की रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ अगले साल अप्रैल तक के लिए टल चुकी है। पहले यह फिल्म इसी साल 17 नवंबर को रिलीज होने वाली थी।
पद्मावती के पोस्टपोन होने की वजह बड़ी संख्या में स्पेशल इफैक्ट्स और स्टार कास्ट के कई सीन की शूटिंग न हो पाना है। फिलहाल, संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के पोस्टपोन होने की पुष्टि नहीं की है, मगर मीडिया रिपोर्ट में ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया है कि फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी।
सूत्रों के मुताबिक अगले साल अप्रैल की किसी तारीख को फिल्म की रिलीज डेट तय की जाएगी। अप्रैल में स्कूल की छुट्टियां होने का भी फिल्म को काफी लाभ प्राप्त होगा। ये फिल्म 150 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है। इसलिए निर्माता हर लिहाज से इसकी रिकवरी के बारे में सोच रहे हैं। इसके पोस्ट प्रोडक्शन में भी लंबा वक्त लगने वाला है। युद्ध के कई सीन हैं, जिनमें वीएफएक्स का इस्तेमाल होना है।
आपको बात दें कि ये महारानी पद्मावती की बायोपिक है। उनकी भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी।
भंसाली की ये फिल्म पहले ही काफी मुश्किलों का सामना कर चुकी है। पहले संजय लीला भंसाली प्रोड्यूसर की तलाश करते रहे और फिर उसके बाद जयपुर में शूटिंग के दौरान विरोध प्रदर्शन शुरू होने लगा। अब फिल्म एक बार फिर आठ महीने तक के लिए फिल्मी कैलेंडर से बाहर हो गई है।