मुंबई: एक बार फिर से पर्दे पर ‘खलनायक’ बन कर लौट रहे है बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त। अब पर्दे पर एक बार फिर गैंगेस्टर बनकरआकर रहे संजय दत्त है।
तिग्मांशु धूलिया कि फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न के बाद अब तिग्मांशु धूलिया साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 की तैयारियां कर रेह है। खास बात यह है कि तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म में खास बात यह है कि संजय दत्त एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।
#SahebBiwiAurGangster3 is produced by Rahul Mittra and Tigmanshu Dhulia… Shooting commences in August in Gujarat.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2017
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बतया कि साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग इस साल अगस्त महीने से गुजरात में शुरू होगी।
Sanjay Dutt to star as gangster in #SahebBiwiAurGangster3… Raju Chadha [Wave Group] presents the film… Directed by Tigmanshu Dhulia… pic.twitter.com/cJUBVsGdbg
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2017
2011 में साहेब बीवी और गैंगस्टर की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। एक्टर रणदीप हुड्डा इस फिल्म में गैंगस्टर के रोल में नजर आए थे। वहीं इरफान खान ने 2013 में आई साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। जिमी शेरगिल दोनों फिल्मों में राजा आदित्य प्रताप सिंह के किरदार में नजर आए हैं।
आप को बता दें कि संजय दत्त की कमबैक मूवी ‘भूमि’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। संजय दत्त इन दिनों अपनी कमबैक मूवी को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। भूमि 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है।