मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ‘संजू’ फिल्म संजय दत्त की बायोपिक पर बनी है। फिल्म के ट्रेलर को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। हाल ही में फिल्म का एक स्पेशल पार्ट शूट किया गया जिसके लिए संजय दत्त फिल्म के सेट पर पहुंचे।सेट पर संजय और रणबीर की कई सारी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। सेट पर संजय कुछ इमेशनल से नजर आए। रनबीर को गले लगाते संजय के चेहरे पर उनकी भावनाएं साफ नजर आ रही हैं।दोनों ने बेहद खुशी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। तस्वीरों से साफ है कि फिल्म में रणबीर को अपना किरदार निभाते देख संजय काफी खुश हैं। इस फिल्म को देखने के लिए संजय दत्त खुद भी काफी एक्साइटेड हैं।बता दें कि इस फिल्म में संजय की जि़ंदगी के बहुत से पहलू नज़र आने वाले हैं। फिल्म में रणबीर के साथ मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को ‘पीके’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।