बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। संजय दत्त अपनी फिल्म को लेकर काफी सीरियस हैं, यही वजह है कि संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
दरअसल, संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से टक्कर हो रही थी। मगर संजय दत्त अपनी इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने फिल्म निर्माता और निर्देशक से बात करके भूमि की रिलीज डेट को आगे बढ़वा दी है।
इस बात को स्पष्ट करते हुए खुद संजय दत्त ने कहा कि वो जानते हैं कि किसी फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत लगती है और फिल्मों की टक्कर करवाने से किसी को फायदा नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि आमिर खान उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं.. और वो नहीं चाहते कि उन दोनों की बॉक्स ऑफिस किसी भी प्रकार से भिड़ंत हो।
आपको बता दें कि संजय दत्त की फिल्म भूमि की रिलीज डेट पहले 4 अगस्त रखी गई थी। जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। कुछ दिन पहले ही संजय दत्त अपनी फिल्म में एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गए थे और उनकी पसलियों में हल्का सा फ्रैक्चर आ गया था। संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में अदिती राव हैदरी संजय की बेटी का किरदार निभा रही हैं। वहीं फिल्म में शेखर सुमन का भी लीड रोल बताया जा रहा है।