पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने कांग्रेस को वापसी के लिए सलाह देते हुए कहा है कि कांग्रेस को नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरुरत है जो उन्हें राजनीती में वापसी करा सके।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, संजय बारू ने ये बात एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान हुई चर्चा में कही। इस दौरान वहां कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी भी मौजूद थे। संजय बारू ने जब यह कहा तो वहां मौजूद मनीष तिवारी ने इसका जवाब दिया और कहा कि चुनावी जीत स्थायी नहीं होती।
बता दें कि संजय बारू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर एक किताब भी लिखी है। ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ नाम की इस किताब पर एक फिल्म भी बन रही है। यह किताब मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल पर आधारित है।
बता दें कि 23 अगस्त को गोवा के पणजी और वालपोई में हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिल गई है। पणजी सीट से गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने 4803 वोट से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश चोडंकर को हराया है। वहीं वालपोई से भी बीजेपी के विश्वजीत राणे जीत गए हैं। एक कांग्रेस सबसे आगे चल रही थी लेकिन अंत में उसे तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।