सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के पुरुष और वूमेन्स डबल्स से भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा बाहर हो गए हैं।
रोहन बोपन्ना और क्रोएशियाई के इवान डोडिग को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पोलैंड के लुकास कुबोत और मार्सेलो मेलो से एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 7-6 और 7-10 से मात खानी पड़ी।
सानिया मिर्जा और सुआइ पेंग ताइवान की सिसुवी और रोमानिया की मोंसिया निकुलेस्कु से सेमीफाइनल में एक घंटा 33 मिनट तक चले मुकाबले में हार कर बाहर हुईं। ये मुकाबला लगातार सेटों में 4-6, 6-7 से हारीं।
मेन्स सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन दूसरे राउंड में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गए जबकि लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार ज्वेरेव पहले राउंड में ही मेन्स डबल्स से बाहर हो गए।
बता दें कि सिनसाटी पुरुष एकल वर्ग में राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अर्जेटीना के जुआन डेल पोत्रो को 6-3, 7-5 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और अमेरिका के जॉन इस्नर के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा। वहीँ, दूसरा सेमीफाइनल स्पेन के डेविड फेरर और ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गोइस के बीच होगा।