मुंबई| अपनी आगामी फिल्म ‘सूरमा’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह उनके अब तक के सबसे अच्छे कोच हैं।
संदीप मंगलवार को 32 साल के हो गए और तापसी जो उनकी बायोपिक में काम कर रही हैं, उन्होंने उनके साथ ली गई अपनी एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की।
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उस शख्स को जिसने एक चुनौतीपूर्ण खेल को सहज नजर आने वाला बना दिया। मेरे अब तक के सबसे अच्छे कोच..जन्मदिन मुबारक हो संदीप ‘फ्लिकर’ सिंह। यह साल आपके लिए एक और शानदार साल होने जा रहा है।”
पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित ‘सूरमा’ के निर्देशक शाद अली हैं। संदीप सिंह के किरदार में अभिनेता दिलजीत दोसांझ हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।