सैमसंग

सैमसंग केवाल फ़ोन ही नहीं बल्कि टीवी भी बनती है और सैमसंग ने हल ही में अपने फ्लैगशिप QLED टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। सैमसंग ने ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए एक बेहतरीन ऑफ़र निकला है।

कंपनी का कहना है की इस सीरिज में बेहतरीन ब्राइटनेस लेवल नई शानदार विजुअल अनुभव भरपूर है। इस टीवी के साथ कंपनी ने बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है जो आपको टीवी खरीदने पर मजबूर कर सकता है।

अगर आप इस टीवी को खरीदते हैं इस बेहतरीन ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस 8+ फ्री में दिया जाएगा। इस टीवी में पहली बार 100% कलर वॉल्युम दिया गया है। इसी के साथ इनमें पिक्सल्स को 4 गुना बढाने वाली UHD टेक्नॉलजी है, जो पिकसल्स को किसी भी एचडी टीवी से 4 गुना बढ़ा देती है।

सैमसंग ने क्यूएलईडी टीवीज को 3 सीरीज में लॉन्च किया है – Q7-75 & 88 इंच, Q8 65 इंच और Q9 55 इंच टीवी देखने वाले लोगों की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी नई टेक्नोलॉजी देकर एक बार फिर खोए हुए ग्राहकों को वापस लाने में जुट गई हैं। आपको इसके लिए 21 मई तक ऑर्डर बुकिंग करवानी होगी।

ज्यादा जानकारी के लिए आप www.samsung.com/in/microsite/qledtv पर जाएं।